डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के फायदे और नुकसान

ज्यादातर इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो में गोल्ड जरूर होता है क्योंकि इसने कई सालों से लगातार बढ़िया रिटर्न दिया है। पहले हम फिजिकल गोल्ड में निवेश किया करते थे, लेकिन इसमें डिजिटल गोल्ड के मुकाबले अधिक जोखिम होता था। लेकिन अब कई ऑनलाइन पोर्टल और स्टॉक ब्रोकर्स के जरिए डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। जोकि फिजिकल गोल्ड में निवेश की तुलना में काम जोखिम भरा होता है, लेकिन इसमें निवेश करने के कुछ फायदे और नुकसान दोनों हैं जिनके बारे में अधिक जानकारी के लिए डिजिटल गोल्ड में निवेश और इससे जुडी बातों को विस्तार से जानना बहुत जरुरी है।

Earn Instant Cash upto Rs. 1000 - Download Wizely today!

क्या है डिजिटल गोल्ड? (What is Digital Gold in Hindi)

डिजिटल गोल्ड एक प्रकार से गोल्ड में इन्वेस्ट किया जाने वाला बॉन्ड है जोकि ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और ग्राहक की ओर से विक्रेता द्वारा इंश्योर्ड वाल्ट्स में संग्रहीत किया जाता है. आपको बस इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग की जरूरत है और आप कहीं भी, कभी भी, डिजिटल रूप से सोने में निवेश कर सकते हैं. कोई न्यूनतम खरीद सीमा नहीं है,इसमें निवेश करने के लिए आप 100 रुपये से भी शुरुआत कर सकते हैं।

Also read: Smart Ways To Buy Gold

डिजिटल गोल्ड में निवेश कितना फायदेमंद है ? (Benefits of Digital Gold)

गोल्ड ने निवेशकों (इन्वेस्टर्स ) को पिछले कुछ सालों में लगभग 77 % प्रतिशत का रिटर्न दिया है जोकि जानकारों के मुताबिक अन्य निवेश की तुलना में बहुत अधिक है।

21 जनवरी 2016 को सोने का दाम तकरीबन 26,500 रुपये प्रति तोले (10gm) था, जबकि अभी सोने का मूल्य 47,000 प्रति तोले (10gm) पर है। यानी 5 साल में सोने ने 95% रिटर्न दिया है। भारत में सोने का दाम 1965 से अब तक 746 गुना बढ़ा है।

Also read: How to Calculate Return on Investment?

डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के फायदे (Benefits of Saving in Digital Gold in Hindi)

  • निवेश मूल्य की कोई तय सीमा नहीं - डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के लिए कोई न्यूनतम मूल्य निर्धारित न होने की वजह से आप सीमे काम से काम रुपये के साथ भी निवेश कर सकतें हैं। जिसकी शुरुआत आप 10 रुपये से भी कर सकते हैं।
  • शुद्धता की गारंटी - डिजिटल गोल्ड में निवेश करते समय इसमें आपको फिजिकल गोल्ड की तरह मिलावट होने का डर नहीं रहता ,आप इसमें बे झिझक निवेश कर सकतें हैं जिसमे शुद्धता की पूरी गारंटी होती है।
  • रखरखाव की कोई समस्या नहीं होती - डिजिटल गोल्ड में सबसे बड़ा फायदा यह होता है की इसमें आपको फिज़िकल गोल्ड की तरह सुरक्षित रखने की कोई परेशानी नहीं होती , यह पूरी तरह पेपर फोर्म में आपके डिजिटल पोर्टल जोकि आपके बैंक कहते या वॉलेट से जुड़ा होता है इसमें सेफ रहता है।
  • कोई मेकिंग चार्ज नहीं - डिजिटल गोल्ड का एक फायदा यह भी है की इसमें फिजिकल गोल्ड ( ज्वेलरी ) की तरह कोई बनाने का खर्च नहीं आता , जिस वजह से इसमें निवेश (इन्वेस्ट ) करते समय कोई मेकिंग चार्ज नहीं देना होता।
  • पारदर्शिता - डिजिटल गोल्ड में पारदर्शिता होने के कारण आप कभी भी और कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से इसमें उतार-चढ़ाव को देख सकते हैं , जिससे आपको सही समय पर इसे खरीदने या बेचने की सुविधा मिल जाती है।
  • कभी भी सोने के स्वरुप में बदलाव की आज़ादी - इसमें आप कभी भी अपनी जरुरत के अनुसार अपने डिजिटल गोल्ड को फिज़िकल गोल्ड में बदल सकते हैं।

Cons of Saving in Digital Gold in Hindi (डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के नुकसान)

  • ज्यादातर प्लेटफॉर्म्स पर डिजिटल गोल्ड निवेश के लिए अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये तक ही है। ऐसे में अगर आप 2 लाख से अधिक का निवेश करना चाहते हैं तो आपको परिवार के अन्य सदस्य के नाम पर निवेश करना होगा।
  • डिजिटल गोल्ड खरीदते समय 3% जीएसटी लगता है। इसका कारण यह है कि जब आपके पास डिजिटल सोना होता है तो आप वास्तव में फिज़िकल गोल्ड के मालिक होते हैं जिसे डिजिटल सोना विक्रेता द्वारा आपके लिए सुरक्षित रूप से रखा किया जाता है।
  • डिजिटल गोल्ड खरीदते समय कुछ एक्स्ट्रा कॉस्ट (अतिरिक्त लागत) जिसमें हैंडलिंग चार्जेस , ट्रांसेक्शन चार्जेस , और स्टोरेज चार्जेस शामिल हैं का भुगतान करना पड़ता है जो लगभग 2-3% है। यह चार्जेस केवल खरीदारी के समय लागु होते हैं।
  • ज्यादातर कंपनियां अपने निवेशकों (इन्वेस्टर्स) से एक निश्चित समय अवधि के समझौते या बांड पर हस्ताक्षर करवाती हैं। जिसके हिसाब से पहले से निर्धारित समय अवधि के बाद, निवेशक को अनिवार्य रूप से कम से कम एक बार डिजिटल सोना बेचना होगा या डिजिटल गोल्ड को फिज़िकल गोल्ड में बदलना होगा। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो कंपनी खाते को निष्क्रिय करने का ऑप्शन रखती है जिसके तहत रखे गए सोने के निवेश को तोड़ दिया जाता है।
  • डिजिटल गोल्ड का एक नुकसान यह भी है की फिज़िकल गोल्ड की तरह आप इसका बीच बीच में उपयोग नहीं कर सकते।  इसके लिए या तो आपको इसे बेचना होगा या फिज़िकल गोल्ड में कन्वर्ट करके ज्वैलरी बनवाने के बाद ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

(Check out 'Learn & Grow with Wizely' 'to read and learn all about personal finance and financial planning.)

Umesh Verma

Umesh Verma